गिरडीह, जनवरी 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्याम सिंह नावाडीह में शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा सनातनी परंपरा और पूरे विधि विधान के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बसंती कुमारी ने मां शारदे की पूजा कर विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती के दरबार में आकर मां की आराधना की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। सभी ने मां सरस्वती के चरणों में शीश नवाकर विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक, अजय कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा, छात्र उमेश कुमार वर्मा, वरुण वर्मा, देवराम कुमार वर्मा, काजल कुमारी, क...