बिजनौर, सितम्बर 22 -- सौफतपुर और नांगल में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया। पंडित वीरेंद्र शर्मा ने सोफतपुर और तुषार शर्मा ने नांगल में विधि विधान से वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया। पूजन में मुख्य यजमान रहे कमेटी अध्यक्ष कपिल राणा और नौबहार सिंह सहित समस्त कमेटी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पूजन में भाग लिया। सोफतपुर में ग्राम प्रधान विवेक कुमार और नांगल में नौबहार सिंह द्वारा की गई। स्थानीय कलाकारों ने प्रथम दिन नारद मोह लीला का मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। सौफतपुर में डायरेक्टर अर्जुन सिंह और नांगल में जनेश पाल सिंह की देखरेख में नारद का अभिनय विशेष कलाकर विपिन सैनी और राजू जोशी ने किया। सहयोगी में मुख्य रूप से सोफतपुर कमेटी उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार...