भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर। शहर में स्थापित मां लक्खी की प्रतिमाओं का मंगलवार को श्रद्धा और विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। बंगाली समुदाय द्वारा स्थापित कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, मारवाड़ी पाठशाला, रेलवे वेस्ट कॉलोनी सहित विभिन्न जगहों में स्थापित प्रतिमाओं का खंजरपुर स्थित काली विसर्जन घाट पर बने कृत्रिम तालाब समेत अन्य घाटों में विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालु मां लक्खी की जयघोष करते हुए मां को विदाई दी। दुर्गाबाड़ी के संयुक्त सचिव निरूपम कांतिपाल ने बताया कि मां की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में विसर्जन के लिए ले जाया गया। वही श्रद्धालुओं ने मां से परिवार की सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...