प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के कंप्यूटर फोरेंसिक क्षेत्र/प्रक्षेत्र के छह और रसायन विज्ञान क्षेत्र/प्रक्षेत्र के तीन कुल नौ पदों का परिणाम बुधावार को जारी कर दिया। 14 जून 2023 को जारी विज्ञापन का साक्षात्कार 24 दिसम्बर को आयोजित हुआ, जिसमें 22 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कंप्यूटर फोरेंसिक में विशाल पाठक, रामानुज तिवारी, रवि गुप्ता, अजय सिंह, अभिषेक रंजन व वरुणा गौर का चयन हुआ जबकि रसायन विज्ञान में शशांक शेखर तिवारी, शाल्वी अग्रवाल व ऋषभ पचौरी चयनित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...