बरेली, जनवरी 23 -- फरीदपुर, संवाददाता। विधि छात्र योगेश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले दूसरे आरोपी पीके को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद योगेश के परिजन आरोपी ग्राम प्रधान राम रहीस की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े गए हैं। फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव के विधि छात्र योगेश यादव (20) की सोमवार को घर के कुछ दूरी पर पहुंचने पर राम रहीस और उनके पक्ष के लोगों ने योगेश को घेर लिया। मारपीट करते हुए योगेश को गोली मार दी। पेट में गोली लगने के बाद परिवार के लोग योगेश को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां के डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। योगेश के भाई मनोज ने ग्राम प्रधान रामरहीस,उनके भाई रामौतार,भतीजे सुमित,राम खिलाड़ी व पीके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने...