लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ। आशियाना में एक विधि की छात्रा को मनचला युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बीएएलएलबी की छात्रा है। आरोप है कि उनकी पुत्री को नीतेश सिंह नाम का युवक काफी समय से परेशान कर रहा है। वह छात्रा के फोन पर धमकी भरी फोन कॉल, भद्दे एसएमएस भेजता है। आरोप है कि करीब एक माह पूर्व आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर घर में भी घुस गया था और मारपीट की थी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला था। शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा के पिता ने आशियाना थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...