बोकारो, जनवरी 23 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। ईमामुल हई खान विद्यि कॉलेज व अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में दोनों ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी सख्ंया में विभिन्न खेलों में भाग लिया। आज के खेलों में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि शामिल थे। जिनमें दोनों ही कॉलेज के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बैडमिंटन के खेल में इमामुल हई खान विद्यि कॉलेज के विजयी छात्रों में शामिल क्रमशः विवेक शर्मा (बैडमिंटन व कैरम, प्रथम स्थान), छात्राओं में अदिति आर्या (बैडमिंटन व कैरम, प्रथम स्थान), शतरंज में कुमार मयंक (प्रथम स्थान) पर रहे। वहीं अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की ओर से बैडमिंटन में लोकेश कुमार (प्रथम), व छात्राओं में पल्लवी रानी (प्रथम) रहीं। कैरम के खेल म...