आगरा, सितम्बर 11 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बदला विधि का कार्यक्रम आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विधि के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार एलएलबी प्रथम वर्ष एवं बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। दोनों पाठ्यक्रमों की 13 सितंबर को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस, एनडीए 2025 को देखते हुए अगली तिथि पर कराने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा अब 18 सितंबर को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पूर्व निर्धारित पाली में करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...