हाथरस, नवम्बर 15 -- विधि अनुसार बीजोपचार के साथ करें गेहूं की बुवाई -(A) विधि अनुसार बीजोपचार के साथ करें गेहूं की बुवाई सौ व सवा सौ किलो बीज से करें अगैती और पिछैती बुवाई हाथरस। रवी सीजन में किसानों द्वारा की जा रही गेहूं की बुवाई के सम्बंध में कृषि विभाग की तरफ से ऐडवाईजरी जारी की गई है। जिसमें उन्हें बुवाई के दौरान क्या ध्यान रखना है और क्या ऐहतियात बरतनी है, यह भी बताया गया है। ज्यादा उत्पादन के लिए किसानो को गेहूँ की बुवाई नवम्बर के प्रथम पखवाड़े में करें। वहीं उसकी बुवाई सही तापमान 23.50 डीग्री पर करें एवं फुटान अच्छा होने के लिए गेहूँ में 16-20 डिग्री तापमान अच्छा होता है। गेहूँ के लिए सौ किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से बीज का प्रयोग करें। गेहूँ की पिछैती बुवाई के लिए सवा क्विंटल किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से गेहूँ बीज का प...