जामताड़ा, जनवरी 11 -- विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कंबल का वितरण करमाटांड, प्रतिनिधि। करमाटांड़ क्षेत्र के ढाकोडीह मोहली टोला में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उचित लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लोगो ने बताया कि हमेशा जरूरतमंदों को जरूरी सहयोग किया जाता रहा है। इस दौरान दर्जनो बुजुर्ग महिला पुरुषों को ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल दिया गया। बताया गया कि छूटे हुए लोगों को भी कंबल दिया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने बताया कि नशा मुक्त समाज ही सुसज्जित समाज का निर्माण कर सकती है। कहा कि युवा पीढ़ी आज सबसे अधिक नशे की चपेट में आ रहे हैं ।जब तक वह खुद जागरूक होकर इससे बाहर नह...