अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा के निर्देशन में अधिकार मित्रों ने जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया। अधिकार मित्रों ने रितुराठ, गंगोड़ा, जीआईसी धुनाथन, नैडी, खाली, कौधार, जीआईसी खर्कवाल भारसोली आदि में जागरूकता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक पेश किए। ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को कानूनी नियम, अधिकार और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...