मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- सेंट ज़ेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकडा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कानूनी विषयों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संवेदनशील बनाने पर बल दिया गया। शिविर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग से जुडे जगमोहन सिंह ने कहा कि जागरूकता के अभाव में साइबर अपराध बढ रहा है। इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से ही आनलाइन ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को देने की अपील की। शिविर में वक्ता गौरव मलिक ने कहा कि ग्रामीण समाज विकास केंद्र की ओर से 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के दुष्परिणामों को बताते हुए विद्यार्थियों को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु शपथ भी दिला...