चतरा, अगस्त 27 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव के निर्देशानुसार विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई घरेलू मामलों में सुलह-समझौता किया गया। अधिकार मित्र अजीत कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि छोटे-छोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने से अच्छा है कि मामलों को सुलह-समझौते से निपटाया जाय। अधिकार मित्र ने कहा कि सुलह-समझौता एक बेहतर विकल्प है। जिससे दोनों पक्षों को लाभ होता है और मामले का निपटारा जल्दी हो जाता है। इससे लोगों को परेशानी व समय की बचत होती है। शिविर में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई नागेश्वर पंडित, सोमारू राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...