बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला बार एसोसिएशन बिजनौर के वीरेंद्र पाल सिंह मेमोरियल हॉल में एक विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में पारित किए गए निर्णयों एवं निर्देशों के संबंध में अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता करने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज श्रेय शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल, महासचिव विशाल अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अंबिका राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार, ऑडिटर जावेद सईद ,संयुक्त सचिव ममतेश चौहान के अलावा कई अधिवक्तागण मौजूद र...