प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- कृष्णार्पित इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में लीगल चैरियट एवं शंख इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिनी 'विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। देशभर से आए 400 से अधिक प्रतिभागियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्देश्य भारत की विधिक एवं नीतिगत चुनौतियों पर युवाओं के दृष्टिकोण से विचार-विमर्श कर समाधानपरक नीति निर्माण की दिशा में ठोस पहल करना है। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी साकेत मिश्र ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा हैं और उनकी सोच आने वाले भारत की विधिक दिशा तय करेगी। कॉमनवेल्थ यूथ काउंसिल के प्रतिनिधि एवं पूर्व वाई 20 इंडिया संयोजक अजय कश्यप ने वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका का उल्लेख करते हुए युवाओं से नीति निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आ...