अल्मोड़ा, सितम्बर 12 -- अल्मोड़ा। नगर के जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग संस्थान में गुरूवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से स्किल कॉम्पटीशन में प्रतिभाग करने की जानकारी दी गयी। सांख्यिकी सहायक मनोज बिष्ट ने विधार्थियों को विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, प्रयाग पोर्टल, रोजगार मेलों, नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल और यूथहब पोर्टल आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि विधार्थी स्किल इण्डिया डिजिटल हब के मोबाइल ऐप, सिद्ध पोर्टल और skillindiadigital.gov.in बेब साइड के माध्यम से स्किल इण्डिया कॉम्पटीशन के लिए पंजीकरण कर सकते है। यहां संस्थान प्रभारी प्रधानाचार्य धीरेन सिंह बिष्ट, विधार्थी, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...