घाटशिला, दिसम्बर 15 -- चाकुलिया। शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में माल समाज को अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल किए जाने का मुद्दा पूरी प्रखरता के साथ उठाने के बाद रविवार को माल समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने चाकुलिया स्थित विधायक कार्यालय में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती ने बताया कि माल समाज एवं दंडक्षत्र माझी समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में यह मांग रखी गई है कि उक्त समाज को अनुसूचित जाति/जनजाति में उचित स्थान प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह समाज लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और इन्हें संवैधानिक अधिकार मिलना अत्यंत आवश्यक है। माल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में उनकी आवाज मजबूती से उठाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त...