साहिबगंज, सितम्बर 18 -- राजमहल, प्रतिनिधि साहिबगंज मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मो.अलाउद्दीन के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राजमहल के विधायक मो.ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा से गुरुवार को उनके कासीम बाजार स्थित आवासीय कार्यालय में मिलकर तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमे डीबीटी के मध्यम से वेतनमान,सातवां वेतन एवं मदरसा को परियोजना से जोड़ा आदि मांग शामिल हैं। विधायक एमटी राजा ने कहा कि मदरसा के कई मामलों को विधानसभा में अनूपुरक बजट सत्र में रख चुके हैं।फिर भी आपके समस्या को लेकर फिर एक बार मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे। मौके पर प्रदेश कमेटी के सदस्य अब्दुल मन्नान,नईम अख्तर,नजीम खान,इमदादुल हक,खुर्शीद आलम,मुबारक करीब जौहर,मो.सुजाउद्दीन,मौलाना गियासुद्दीन,मो.नफील,अब्दुल वाहीद, आदि अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...