कानपुर, जून 2 -- कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय में आसरा आवास योजना के लिए ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आसरा आवास योजना में दिव्यांगों को आरक्षण कोटा देकर भवन आवंटित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का आसरा आवास में आरक्षण कोटा पूरा न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। विधायक मैथानी ने कहा कि आसरा आवास में दिव्यांगों का आरक्षण कोटा पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर दिव्यांग पात्रों को आसरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, सरला, अशोक कुमार, राम कुमार गुप्ता, जौहर अली, गोमती वर्मा, सीमा कुशवाहा, या...