हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में मोर्चरी पहुंचकर परिजनों से भेंट की और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला सुनियोजित ठगी और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीत होता है। सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर जमीन के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। विधायक ने मुख्यमंत्री से शीघ्र जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...