गंगापार, जनवरी 11 -- स्टेडियम की जमीन को लेकर चल रहा विवाद रविवार को विधायक बारा एवं पूर्व सांसद के हस्तक्षेप से लगभग सुलझ गया है। इसके बाद स्टेडियम निर्माण की अड़चनें खत्म हो गई है। शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेडियम की भूमि की नाप-जोख करने पहुंची राजस्व टीम और बगल के काश्तकारों में विवाद हो गया था। नगर के किसान अपनी जमीन को स्टेडियम की परिधि के भीतर बता रहे थे। गोपाल दास गुप्ता सहित अन्य के विरोध से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व सांसद केशरी देबी पटेल ने काश्तकारों, युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर आपसी सहमति बनवाई। बैठक में जमीन को दूसरी ओर शिफ्ट करने पर सहमति बनी, जिससे विवाद का समाधान निकल सका।रविवार को जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान कुछ व्यापारि...