धनबाद, दिसम्बर 18 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल आवास नीति को लेकर बुधवार को एफसीआई प्रबंधन से मिला। इस दौरान सहमति बनी कि विधायक डोमगढ़ और आवास नीति को लेकर जो मांग पत्र देंगें, उस मांग पत्र पर दिल्ली से फैसला आने तक डोमगढ़ में यथा स्थिति बनी रहेगी। मोर्चा के मांग पत्र को एफसीआई प्रबंधन सकारात्मक टिप्पणी के साथ मुख्यालय भेजेगा। मोर्चा ने वार्ता के बाद एफसीआई प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार रवानी, गौतम प्रसाद, अजय कुमार, प्रशांत दुबे, परशुराम सिंह, शशि सिंह, सोनू सिंह, रोहित मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...