रामगढ़, अगस्त 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को श्रम मंत्री संजय यादव से मुलाकात कर श्रमिक मित्रों की विभिन्न समस्याओं व उनके मानदेय वृद्धि का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि श्रमिक मित्र राज्य सरकार की कई योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। श्रमिकों का निबंधन, योजनाओं का लाभ दिलाना, प्रवासी व असंगठित मजदूरों का पंजीकरण, कोविड-19 जैसी आपदा में विशेष रुप से योगदान देकर समेत श्रम विभाग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य लगातार कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। मानदेय की राशि भी काफी कम है। कार्य के अनुरुप मानदेय नहीं मिलने से उनके कार्य और योगदान के साथ न्याय नहीं है। विधायक ममता देवी ने श्रम मंत्री से मांग की श्रमिक मित्रों को सम्मानजनक व पर्याप्त...