गिरडीह, जून 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिसकर्मियों व महिलाओं के बीच हुई झड़प मामले को लेकर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने गुरुवार को रानीडीह गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों एवं महिलाओं से बुधवार को उन्होंने पुलिस के साथ हुई झड़प की जानकारी ली। विधायक मंजू कुमारी ने बताया कि वारंटी के घर में पुलिस द्वारा वारंट या इश्तेहार नहीं चिपकाया गया था। पुलिसकर्मी सादे लिबास में थे व महिला पुलिस भी नहीं थी। मामले में सभी बिंदुओं की जानकारी गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। साथ ही जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी। मौके पर भाजपा के अजय राय, पंकज राम, उमेश राय, बालेश्वर राय आदि मौजूद थे। इधर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा गठित शिष्ट मंडल के सदस्यों ने गुर...