गुमला, अगस्त 27 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में शून्यकाल के दौरान गुमला विधायक सह सभापति शून्यकाल समिति के सदस्य भूषण तिर्की ने स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग नियुक्तियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि रांची की समानता प्रालि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना दक्षता परीक्षा या इंटरव्यू के ही प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र जारी किया है।विधायक ने कहा कि यह पूरी प्रक्रियानियमों के विपरीत है और इसमें पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रक्रिया के सभी बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। विधायक तिर्की ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना जरूरी है,ताकि योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...