विकासनगर, जून 6 -- कालसी चकराता मोटर मार्ग से चरखेत स्थित गोशाला तक विधायक निधि से सड़क का निर्माण पूरा होने पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ सड़क का उद्घाटन किया। गो सरंक्षण सेवा समिति ने विधायक का आभार प्रकट कर उन्हें स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मोटर मार्ग के लिए क्षेत्रीय लोगों एवं गो संरक्षण सेवा समिति के सदस्यों की मांग पर विधायक प्रीतम सिंह ने चार लाख रुपये विधायक निधि से दिए थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रीतम सिंह ने गो संरक्षण सेवा समिति को आगे भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण के प्रति सेवा भाव हर नागरिक में होनी चाहिए। जिससे कि गो माताएं सड़कों पर नहीं घुमेगी। उन्होंने बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए माता पिता और जिम्मेदार लोगों को आगे आने क...