दुमका, अक्टूबर 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व सारठ के भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह शुक्रवार को एमपी-एमएलए की विशेष न्यायाधीश मोहित चौधरी की अदालत में पेश हुए। केस में सभी आरोपियों का बयान दर्ज किया गया। अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 30 अक्तूबर को निर्धारित की। अगली तिथि में केस में बहस होनी है। इस बावत बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रशांत ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2010 में तत्कालीन झाविमो नेता प्रदीप यादव और रणधीर ने राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने को लेकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदीप यादव के कुछ समर्थकों को हिरासत में भी लिया था। आरोप था कि प्रदीप यादव जबरन अपने समर्थकों को छुड़ाकर ले गए थे। इस मामले में विधायक समेत 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। फोटो-10दुमका-60,कैप्सन-अदालत से पेश होने...