कुशीनगर, सितम्बर 17 -- कुशीनगर। खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बंद पड़ी छितौनी चीनी चलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से छितौनी में स्थित कृषि इंटर कालेज को उच्चीकृत कर डिग्री कालेज बनाने की मांग की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि छितौनी गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है। गन्ना यहां अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है। वर्ष 2010-11 में मिल को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया। इस निर्णय को लेकर आपत्ति जताई गई तो मामला न्यायालय तक पहुंचा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 2016 में सीबीआई को जांच का निर्देश दिया। इसमें कार्यवाही भी हुई लेकिन इसके बाद भी बंद मिल चल नहीं सका। किसानों को अपना गन्ना दूर दराज क्षेत्रों में ले जाना पड़ता है। विधायक ने मुख्यमंत्री से कि...