कोडरमा, दिसम्बर 27 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया अशोका होटल के पीछे सब्जी मंडी के प्रांगण में झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा करीब 60 लाख रुपये की लागत से संचालित 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। योजनाओं का शिलान्यास कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिलान्यास की गई योजनाओं में सब्जी मंडी परिसर में शेड निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने सहित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने से सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी व मंडी परिसर का समुचित विकास सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर विधायक डॉ. नी...