मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- कांटी। सदातपुर में सोमवार को पूर्व मंत्री सह विधायक मो. इसराइल मंसूरी ने सड़क का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुस्तफापुर-मिठनसराय, हरचंदा से सलोना भेड़ियाही व बकटपुर-झिटकाही मधुवन में सड़क के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कांटी व मड़वन में 107 करोड़ से सड़कों की मरम्मती की जाएगी। नरसंडा से पकड़ी समेत कई महत्वपूर्ण सड़कों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस मौके पर सुरेंद्र राय, मुखिया शाहिद रजा लड्डन, ज्ञान कौशिक, रामजी प्रसाद सहनी, रघुनाथ पासवान, मो.अब्दुल्ला, मो. फिरोज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...