समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- सिंघिया। विधायक वीरेंद्र कुमार ने डीजल अनुदान शुरू होने का आश्वासन दिया है। विधायक ने अपने हिन्दुस्तान अखबार में "मॉनसून की बेरूखी ने बढ़ायी किसानों की चिन्ता" और "डीजल अनुदान की शुरू नहीं हुई प्रक्रिया" के शीर्षक से लगातार छपी खबर को गंभीरता से लिया। खबर छपने के बाद विधायक ने अपने स्तर से किसानों की समस्याओं की जानकारी ली। विधायक वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को टेलीफोन करके बताया कि क्षेत्र के किसान अपनी खेतों में लगी खरीफ फसलों की लगातार सिंचाई करके नमी बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगातार पटवन से किसानों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। ऐसे में सरकार द्वारा इसकी भरपाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाता है। इसको लेकर राशि भी आवंटित हो चुकी है। विधायक ने बताया कि इसके लिए डीएम से मिलकर उन्हें किसानों की सम...