गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती देने और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से शनिवार को विधायक मुकेश शर्मा ने शहर के विभिन्न वार्डों में मैराथन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सड़कों, सीवर लाइनों और जलापूर्ति परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ एवं शिलान्यास किया। विधायक ने स्पष्ट किया कि गुरुग्राम के हर वार्ड का समान विकास और स्वच्छता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास यात्रा की शुरुआत वार्ड-35 के अशोक विहार फेस-1 से हुई, जहां विधायक ने नई सड़क एवं सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अशोक विहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में पुरानी सीवर लाइनें और जर्जर सड़कें बड़ी समस्या थीं, जिनका समाधान अब शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र क...