नोएडा, जून 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददात। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रींस सोसाइटी में एओए द्वारा 10वीं और 12वीं में पास छात्रों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया। समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें यहां से ही रुकना नहीं है और तेजी के साथ आगे बढ़ना है। कभी भी कोई जरुरत हो,तो हमें बताएं। हर संभव मदद की जाएगी। एओए सचिव महेश यादव ने कहा कि सोसाइटी के बच्चों ने उनका नाम रोशन किया है। इस मौके पर अनुपमा मिश्रा, एसपी गुप्ता, डॉ मकसूद अहमद, अजय कुमार सिंह, राजीव शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, सुधीर कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...