कन्नौज, जनवरी 3 -- तालग्राम, संवाददाता। जिम संचालक द्वारा दिए गए प्रोटीन पाउडर से युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार की देर रात तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और कहा कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसपी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने जिम संचालक द्वारा युवक को दिए गए हेल्थ पाउडर की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की। ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। विधायक ने कहा कि यदि जांच में मिलावट या लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। गौरतलब है कि तालग्राम देहात के कुड़रा गांव निवा...