नोएडा, जनवरी 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विधायक ने जिले में बचाव दल की स्थाई तैनाती की मांग की है। वहीं इस मामले में जिले के तीन विभागों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना के लिए अग्निशमन विभाग, नोएडा प्राधिकरण व आपदा प्रबंधन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि एक खाली भूखंड में जलभराव और खराब स्ट्रीट लाइट के कारण यह हादसा हुआ। विधायक ने इस घटना में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही तेजी से बढ़ते शहर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की स्थाई तैनाती की मांग की है। इस घटना को लेकर सवाल उठे थे कि गाजियाबाद से एनडीआरए...