औरंगाबाद, जनवरी 24 -- बिहार विधानसभा में निवेदन समिति की आगामी बैठक को देखते हुए ओबरा विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र ने क्षेत्र के सभी उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से कहा कि वे विद्यालय से संबंधित समस्याओं के बारे में आवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें। विधायक ने बताया कि 28 जनवरी को विधानसभा में निवेदन समिति की बैठक होगी, जिसमें शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि शिक्षकों की कमी, कक्षाओं, कंप्यूटर, लाइब्रेरी और शौचालय से संबंधित सभी समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया जाए, ताकि समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। डॉ. प्रकाश चंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालय प्रबंध समिति में किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। समिति के सदस्य केवल शिक्षाविद् और शिक्षा में रुचि रखने ...