भभुआ, सितम्बर 23 -- लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता रिपोर्ट तैयार कर डीडीसी को सौंपेंगे बोले विधायक, तीन स्तर पर राशि से नाली बनी, जिला पार्षद से नहीं मिल राशि रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भितरीबांध गांव में पहाड़ का पानी घुसने की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में मंगलवार के अंक में 'बिना बारिश के भितरीबांध गांव में घुसा पहाड़ का पानी शीर्षक से प्रकाशित होने के बाद विधायक भरत बिंद, प्रखंड प्रमुख घूरा यादव व अन्य उक्त गांव में गए। उन्होंने देखा कि कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह के निर्देश पर लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार एवं सहायक अभियंता अंजू कुमारी भी पहुंची थीं। ग्रामीणों ने तत्काल पानी निकासी की मांग की। लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस समस्या से डीडीसी को...