धनबाद, दिसम्बर 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने रविवार को बलियापुर पैक्स के गोदाम व मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। गोदाम की क्षमता 500 एमटी होगी। किसानों से गोदाम का लाभ उठाने की बातें कही। कहा कि गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर का निर्माण होने से यहां के किसानों को काफी सहुलियत होगी। क्षेत्र में अध्यक्ष मुकुलचंद्र रोहिदास, प्रबंधक रंजीत कुमार महतो, स्वपन कुमार महतो, विष्णु महतो, राखोहरी गोराइं, चंदन भूमिहार, पंसस रोहित कुमार महतो, राजकुमार हेम्ब्रम, विवेक महतो, मुकेश सिंह आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...