मधुबनी, जून 14 -- बासोपट्टी। फेंट गांव के महादेव मंदिर स्थित बछराजा नदी व पंचरत्न गांव के तालाब में बने दोनों स्नान घाट का विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत दोनों स्नान घाट करीब पंद्रह लाख की लागत से निर्माण किया गया है। इस दौरान मौके पर संजय कुमार महतो, हरिश्चंद्र शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, संजय महतो अनिल झा सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा है कि इस तालाब में वर्षों से स्नान घाट की मांग किया जा रहा था। लोगों की मांग को देखते हुए अपने ऐछिक कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से इस स्नान घाट का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण हुआ है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित है और खजौली विधान स...