बिजनौर, अगस्त 26 -- ग्राम महेश्वरी जट में आयोजित बूढ़े बाबा की दोयज मेले का नहटौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओम कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओम कुमार ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है। मेले हमें आज भी हमारी समृद्ध पौराणिक संस्कृति के बारे में बताते हैं। मेले से हम एक दूसरे से जुड़ते हैं। उन्होंने मेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी से प्रेम तथा सद्भाव के साथ मेले में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेला कमेटी द्वारा विधायक ओम कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश भगत,ग्राम प्रधान महीपाल सिंह, भूरे सिंह, सोनू प्रधान, वीरेंद्र सिंह, अजय पाल, उपेन्द्र सिंह, ओमराज सिंह, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...