दरभंगा, जनवरी 24 -- गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम विधायक सुजीत कुमार ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया तथा लोगों को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दीं। विधायक सुजीत कुमार के साथ भाजपा गौड़ाबौराम प्रखंड के पदाधिकारी एवं वरीय कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। विधायक का काफिला प्रखंड के आसी, महुआर, वैश्य लगमा होते हुए भगवती कसरौड़ पहुंचा। वहां विधायक ने ज्वालामुखी भगवती के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। केवटी में धूमधाम से निकली कलशयात्रा केवटी। सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को वनवारी पट्टी बाल विकास एसोसिएशन की ओर से धूमधाम और गाजे-बाजे तथा मां शारदे के जयकारे के बीच कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 101 कन्याएं शामिल थीं। कलश शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार साहू, पं. नवल किशोर झा, सचिन कुमार साहू, रौ...