लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- दशकों से चल रही सुजईकुंड पुल की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है। गुरुवार को विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर पुल का शिलान्यास किया। करीब तीन करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी इस पुल का निर्माण करा रहा है। यह पुल बनने से कई गांवों के लोगों का आवागमन आसान होगा। करीब पांच दशक पहले आई बाढ़ में यहां बना पुल कट गया था, तब से करीब 40 गांवों का संपर्क कट गया था। बरसात में तो आवागमन का सहारा सिर्फ नाव ही था। शशांक शुक्ला, राजेश शुक्ला सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते थे। बच्चों, किसानों, व्यापारियों और मरीजों को धौरहरा पहुंचने के लिए करीब 15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। विधायक ने कहा कि पुल निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश...