मुजफ्फरपुर, जून 11 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हसनपुर मारकन गांव में मंगलवार को विधायक अशोक कुमार चौधरी ने आरसीसी पुलिया और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि इन दोनों विकास कार्यों पर लगभग 8.86 लाख रुपये का खर्च आएगा। सकरा विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीणों सड़कों के जर्जर होने की जानकारी मिलते ही पीसीसी कार्य कराया जा रहा है। सकरा विधानसभा क्षेत्र का विकास, गरीबों, असहाय, लाचार, बीमार की सेवा करना पहली प्राथमिकता है। शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर बिशनपुर श्रीराम पंचायत के पेक्स अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राजीव ठाकुर, प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार सिंह, राजीव कुमार शर्मा उर्फ चुनचुन, मुकेश कुमार, अजय कुमार शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...