हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को हल्द्वानी मुख्य हाइवे पर बन रहे टू लेन पुल का निरीक्षण किया। विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बरसात से पहले पुल के निर्माण कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि 3.19 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल पर विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। तय समयावधि के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, विनोद बुढलाकोटी, महेंद्र दिगारी, गोपाल बुढलाकोटी, गणेश रौतेला, आनंद गिरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...