बदायूं, जनवरी 23 -- विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम पंचायत सूरजपुर की नवनिर्मित गोशाला का गुरुवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। गोशाला निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को छुट्टा गोवंश की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्र में लंबे समय से छुट्टा गोवंश के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा था, जिससे किसान परेशान थे। विधायक के निरंतर प्रयासों से ग्राम पंचायत सूरजपुर में लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त गोशाला का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से खेतों की सुरक्षा होगी और जनमानस चैन की सांस ले सकेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या है और उसके समाधान के लिए वे लगातार प्रयासरत रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...