बुलंदशहर, जून 11 -- तहसील सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की नव चयनित आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। उन्होंने चयनित कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर एसडीएम संतोष कुमार, तहसीलदार धर्मवीर भारती, सीडीपीओ अरविंद यादव, सुपरवाइजर डॉ. शिवानी वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीडीपीओ अरविंद यादव ने बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र से कुल 14 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन हुआ है। इनमें से आठ को तहसील सभागार में आयोजित समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे गए। तीन कार्यकत्रियों को जिला मुख्यालय बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित क...