पूर्णिया, नवम्बर 15 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण कर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए आभार जताया। वहीं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता बनमनखी रेलवे स्टेशन चौक के समीप एकत्रित होकर नवनिर्वाचित विधायक को बुके एवं फूल-मालाओं से सम्मानित किया। अबीर-गुलाल लगाकर जीत की खुशी का इजहार किया तथा जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद विधायक धीर बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यहां नेता बनकर नहीं हमेंशा बेटा बनकर लोगों की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए...