घाटशिला, दिसम्बर 18 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने नगर विकास एवं आवास विभाग से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। नया बाजार स्थित पुराने पंचायत भवन के स्थान पर 7 करोड़ 90 लाख की लागत से भव्य नगर भवन और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर में लगभग तीन करोड़ की लागत से आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने नारियल फोड़कर इन दोनों योजनाओं की आधारशिला रखी।इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि ये दोनों योजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और स्थानीय विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नगर भवन से सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण से स्थानीय व्य...