कटिहार, अक्टूबर 4 -- अमदाबाद,संवाद सूत्र विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बुधवार को चौकिया पहाड़पुर पंचायत के रतन टोला चौक पर नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। शुक्रवार को दक्षिणी करमुल्लापुर पंचायत के नव रसिया सीज टोला में पीसीसी सड़क निर्माण की नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। वहीं चौक चामा जोड़ा मंदिर के निकट नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस बाबत जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि रतन टोला चौक पर 14 लाख 99 हजार तीन सौ की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। वहीं नवरसिया सीज टोला में मनोहर मंडल के घर से नीमचंद्र के घर तक मिट्टी भराई ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क का निर्माण 9 लाख 97 हजार तीन सौ की राशि से होना है। वहीं दक्षिण करीमुल्ला पंचायत के जोड़ा मंदिर के 14 लाख 99 हजार 100 सौ की राशि से निर्मि...