छपरा, जनवरी 14 -- मांझी। मांझी के मरहा में बुधवार को पहुंचे विधायक रणधीर सिंह ने धार्मिक स्थल में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की निंदा की तथा जल्द ही बेहतर करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। बताते चलें कि एक दिन पहले शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। मौके पर मौजूद सीओ सौरभ अभिषेक को विधायक ने भूमि की शीघ्र मापी कराकर जिला को उसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उधर दाउदपुर के अरियांव टोले में पहुंचे विधायक ने पिछले दिनों एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन दिलीप राम तथा श्याम नारायण राम से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा आर्थिक सहायता भी की। विधायक के साथ जिप सदस्य रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह,मुखिया मनीष सिंह एवम मुन्ना साह,पूर्व मुखिया विजय सिंह,राजदेव यादव,हीरालाल यादव एवम जदयू नेता निरन्जन सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

हि...